गिरीडीह: पटना (Patna) की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना (Muffsil Police Station) क्षेत्र के गपैय निवासी सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया है।
उसके बाद गिरिडीह कोर्ट (Giridih Court) में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया और पूछताछ के लिए टीम पटना ले गई। 50 वर्षीय सीताराम मंडल पर मोबाइल टावर (Mobile Tower) को उड़ाने की धमकी देने का आरोप है।
नंबर गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का
पुलिस की मानें तो जनवरी महीने में सीताराम मंडल ने पटना के किसी पुलिस पदाधिकारी को फोन किया था, जिसमें उसने Mobile Tower उड़ाने की धमकी दी थी।
धमकी मिलने के बाद आर्थिक अपराध शाखा जांच में जुटी गई। जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर का टीम ने जांच किया।
जांच में पता चला कि यह नंबर गिरिडीह (Giridih) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी सीताराम मंडल का है। इसके बाद EOU ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पटना ले गई।