धनबाद : जमीन कारोबारी (Land Dealer) नन्हे खान (Nanhe Khan) की सरेआम हत्या (Murder) करने के मामले में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह (Justice Sujit Kumar Singh) की अदालत ने अभियोजन को गवाह (Witness) पेश करने का आदेश दिया।
आज के इस सुनवाई में अभियोजन (Prosecution) ने कोई गवाह पेश नहीं किया। प्रिंस की मां नासरीन खातून की ओर से अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट (Advocate Uday Kumar Bhatt) ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया।
नन्हे पर अपराधियों ने की थी गोलियों की बौछार
बताते चलें 24 नवंबर 21 की दोपहर लगभग 3:20 बजे दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियों की बौछार कर दी थी। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे।