रांची वाराणसी एक्सप्रेस में अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 48 बोतल देसी शराब बरामद

News Update
1 Min Read

पलामू: रांची वाराणसी एक्सप्रेस (Ranchi Varanasi Express) 18611 अप से यात्रा कर रहे एक युवक को RPF ने शनिवार को अवैध देशी शराब (Illicit Desi Liquor) के साथ गिरफ्तार किया।

RPF पोस्ट जपला के प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि उक्त ट्रेन (Train) में एक यात्री को शराब के साथ यात्रा किये जाने की सूचना पर एस्कॉट प्रभारी ASI शिवराज शाह को इस संबध में छानबीन करने का निर्देश दिया गया था।

रांची वाराणसी एक्सप्रेस में अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 48 बोतल देसी शराब बरामद Youth arrested with illegal country liquor in Ranchi Varanasi Express, 48 ​​bottles of country liquor recovered

आगे की कार्रवाई के लिये आरोपी को आबकारी विभाग मेदिनीनगर भेज दिया

जिसके बाद उन्होंने हैदरनगर स्टेशन (Haidernagar Station) के समीप बिहार (Bihar) के डालमिया नगर निवासी कृष्णा कुमार को 48 बोतल तनाका देशी शराब के साथ पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिये आरोपी को आबकारी विभाग (Excise Department) मेदिनीनगर (Medininagar) भेज दिया गया है। गिरप्तारी में उनके अलावा आरक्षी कुंदन कुमार सिंह, संजय कुमार राम, राकेश कुमार शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article