मास्को: रूस (Russia) का COVID-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ (Sputnik V) बनाने वाले वैज्ञानिकों (Scientists) में से एक आंद्रे बोतिकोव (Andrey Botikov) की उनके आवास पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने हत्या के संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे शोधकर्ता
रूसी समाचार एजेंसी (Russian News Agency) ‘तास’ ने ‘इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन’ के हवाले से बताया कि ‘गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स’ (Gamaleya National Research Center for Ecology and Mathematics) में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव बृहस्पतिवार को अपने अपार्टमेंट (Apartment) में मृत पाये गये थे।
खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 2021 में COVID टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ पुरस्कार से सम्मानित किया था।
संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में ‘स्पूतनिक वी’ टीका विकसित किया था। मामले की जांच कर रही समिति ने टेलीग्राम (Telegram) पर एक बयान में कहा कि इसे हत्या का मामला मानकर तफ्तीश की जाएगी।
खबर में कहा गया है कि जांचकर्ताओं के अनुसार, 29 वर्षीय युवक ने बहस के दौरान बेल्ट से बोकोव का गला घोंट दिया और भाग गया। संघीय जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।