इस्लामाबाद: हरीम शाह (Harim Shah) पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार (Social Media Influencer and Tiktok Star) हैं। हरीम अपने Tiktok Video को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
उनके Tiktok Video आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनसे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसे लेकर एक बार फिर हरीम चर्चा में आईं हैं। खबर है कि उनका एक MMS लीक हो गया है।
हरीम के इस MMS की खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कहा जा रहा है कि उनका यह Video उनके ही Tiktoker दोस्तों ने वायरल किया है।
दोस्तों ने वायरल कीया MMS
पाकिस्तान की इस Social Media Influencer ने अपने MMS लीक (MMS Leak) होने की बात खुद बताई है। हरीम ने मोरक्को के एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर उनके पर्सनल वीडियो वायरल हो रहे हैं।
वहीं, उन्होंने बताया कि वीडियो को वायरल करने वाले और कोई नहीं, बल्कि उनके दोस्त सैंडल खट्टक और आयशा नाज हैं। हरीम ने आगे कहा कि उनके दोस्तों ने उनके फोन से Video चुराया है, जिसे अब वह सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
https://twitter.com/Adventuretm/status/1631005396013060096?s=20
कुछ सालों पहले बनाया गया था यह Video
वहीं, एक पाकिस्तानी Website के मुताबिक, हरीम शाह (Harim Shah) ने कहा है कि वायरल हो रहे इन वीडियो को उन्होंने कुछ साल पहले खुद ही बनाया है, जिसे अब उनके Tiktoker दोस्त चोरी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हरीम ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
कौन है हरीम शाह
हरीम शाह एक पॉपुलर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं। उनका नाम Top Influencers की लिस्ट में आता है। हरीम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Instagram पर हरीम शाह के 296K से अधिक Followers हैं। तो वहीं, टिकटॉक की बात करें तो वहां पर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। Tik Tok पर उनके 1 लाख 86 हजार से भी ज्यादा Followers है। एक पॉपुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (Popular Social Media Influencer) है ।