मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Hasan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहती है। Shruti Hasan फैंस (Fans) के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स (Updates) शेयर करती है।
श्रुति के साथ शूटिंग सेट (Shooting Set) पर हादसा हो गया है और घायल हो गई है। Shruti ने Social Media पर खुद इसकी जानकारी दी है।
श्रुति हासन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर एक तस्वीर शेयर की हैं। ये पिक्चर (Picture) उनके घुटनों की है, जिन पर चोट के निशान साफ-साफ देखे जा सकते हैं। Shruti के दोनों घुटने बुरी तरह से लाल हो रखे हैं।
तस्वीर को देखने के बाद फैंस कर रहे उनके ठीक होने की दुआ
इस पोस्ट के साथ कैप्शन (Caption) में Shruti ने लिखा है कि काम पर एक अच्छा दिन। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार श्रुति के साथ ये हादसा उनके शूटिंग सेट पर ही हुआ है। श्रुति एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान एक्शन सीन (Action Scene) कर रही थी।
श्रुति एक्शन करते वक्त ही उन्हें घुटनों में चोट लगी है। श्रुति अपने काम को लेकर काफी डैडीकेटिव (Dedicative) रहती हैं। श्रुति के अपकमिंग प्रोजेक्ट (Upcoming Project) की बात करें तो वह जल्द ही प्रभास के साथ नजर आने वाली है।