Bajaj Chetak Electric Scooter Premium Edition : Bajaj अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है चेतक स्कूटर भारत में लॉन्च (Launch) कर दिया गया है। इस Premium Edition की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है।
वहीं, मौजूदा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की कीमत को भी Update किया गया है जिसकी कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी ने Chetak Premium Edition 2023 के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। बजाज ने बताया कि प्रीमियम एडिशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद शुरू कर दी जाएगी।
3 कलर ऑप्शन में मिलेंगे बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj की चेतक के Electric Scooter के नए Premium Edition की बात करें तो Premium Edition पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ लाया गया है। शानदार लुक के लिए स्लीक अपीयरेन्स (Sleek Appearance) को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही, हेडलैम्प केसिंग (Headlamp Casing), ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम्स चारकोल ब्लैक फिनिश में हैं।
स्कूटर में प्रीमियम फील (Premium Feel) देने के लिए पहले से बड़ा और नया ऑल-कलर LCD डिस्प्ले कंसोल को भी जोड़ा गया है। कलर ऑप्शन के लिए इस Electric Scooter में 3 ऑप्शन मिलते हैं। जिनमे मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू (Matte Caribbean Blue) और सैटिन ब्लैक शामिल हैं।
85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम
ईको (Eco) के साथ स्पोर्ट मोड (Sport Mode) में क्या होगा स्कूटर का रेंज Bajaj Chetak Electric Scooter के पावरट्रेन (Powertrain) में 3 किलोवॉट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक (Lithium-ion Battery Pack) मिलता है, जिसमें 3.8 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ये पावरपैक (Power Pack) 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
स्कूटर को दो राइडिंग मोड Echo और स्पोर्ट में भी लाया गया है। बजाज का नया Electric Chetak Scooter Eco Mode में सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि बजाज चेतक का Premium Edition Ola, Aether , Hero , TVS के Electric Scooter को टक्कर में कितना कामयाब होता है।