श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के ऊंचे क्षेत्रों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई। वहीं मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, बाद में मौसम की स्थिति में सुधार देखा जाएगा।
स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम के पहाड़ी केंद्र और कुपवाड़ा, बारामुला, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों के ऊंचे स्थानों पर पिछले 12 घंटों के दौरान ताजा बर्फबारी हुई।
उन्होंने आगे कहा, यह मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी है और हम आज दोपहर से मौसम की परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।
हालांकि अधिकारियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन की अनुमति दी है। वहीं नए रिपोटरें में कहा गया है कि राजमार्ग के बनिहाल सुरंग क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है।
बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड सहित अन्य राजमार्ग बंद हो गए हैं।
जम्मू एवं कश्मीर में बादल छाने के कारण न्यूनतम तापमान में सुधार दर्ज हुआ है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.6, गुलमर्ग में माइनस 3.0, जम्मू में 12.6, बनिहाल में 0.2, बटोटे में 3.1, भदरवाह में 3.7 और कटरा में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।