नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट (Fourth Test) की अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है।
शमी को कार्यभार प्रबंधन के तहत इंदौर (Indore) में खेले गए तीसरे टेस्ट से विश्राम दिया गया था।
शमी वनडे टीम का भी हिस्सा
भारतीय टीम प्रबंधन (Indian Team Management) ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से IPL में ज्यादातर मैच खेलने वाले और वनडे विश्व कप (ODI World Cup) की योजना में शामिल तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन की योजना बनाई है।
शमी शुरुआती दो टेस्ट (Test) खेले थे। वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। इंदौर टेस्ट (Indore Test) में टीम में उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया था।
शमी सीरीज अब तक सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे
शुरुआती तीन Test में सिराज ने सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी की है। उनके 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों One Day के अंतिम एकादश में शामिल रहने की संभावना है।
ऐसे में उन्हें Motors के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में विश्राम दिया जा सकता है। शमी सीरीज (Shami Series) अब तक सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं।
मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी अधिक जरूरत होगी। ऐसी पिच रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) के लिए अनुकूल हो सकती है।
टीम इंडिया चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से आगे चल रही
टीम इंडिया चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) में 2-1 से आगे चल रही है। लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उसे आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
हार या Draw से टीम अगर-मगर के फेर में फंस जाएगी। इसके लिए उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका सीरीज (New Zealand and Sri Lanka series) के परिणाम का इंतजार करना होगा।
भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला
इंदौर में होल्कर स्टेडियम की पिच को ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खराब की रेटिंग दी थी। गुजरात क्रिकेट संघ (Gujarat Cricket Association) इस तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।
एक सूत्र ने कहा, हमें (पिच को लेकर) भारतीय टीम प्रबंधन (Indian Team Management) से कोई निर्देश नहीं मिला है। हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य पिच (Pitch) तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में किया है।
यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे (Railway) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 (508) से अधिक का स्कोर बनाया था।