देवघर: देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर देवघर-दुमका रेलवे ओवरब्रिज (Deoghar-Dumka Railway Overbridge) के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार आर्मी जवान की मौत (Army Jawan Death ) हो गयी।
आर्मी जवान की पहचान अजय कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है। वह असम राइफल्स (Assam Rifles) के अरुणाचल प्रदेश में तैनात था। होली की छुट्टी पर सोमवार सुबह ही वह डाबरग्राम के समीप गायत्रीनगर कॉलोनी स्थित अपने घर आया था।