रांची: रांची के गोंदा थाना (Gonda Police Station) क्षेत्र स्थित कांके डैम (Kanke Dam) के पास बन रहे अर्बन हाट कैंपस (Urban Haat Campus) में सोमवार को अचानक आग लग गयी।
आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखायी दे रही थीं। इस आगलगी में Urban Haat Campus में रखे लाखों के पाइप (Pipe) और अन्य सामान जल कर राख हो गये।
हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के सात वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
दमकल का गाड़ी पहुंचने पहले लाखों का सामान जलकर राख
बताया गया कि Urban Haat Campus में लाखों के पाइप रखे थे, जो प्लास्टिक (Plastic) के थे।
इसलिए थोड़ी देर में ही आग ने भयावह रूप ले लिया और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखने लगीं। दमकल का गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती, इससे पहले वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।
आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही Fire Brigade को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया।
फायर ब्रिगेड के सात वाहन मौके पर पहुंचे थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच पड़ताल की जा रही है।