जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद करीब तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण ममूजू शहर और मजीने जिले में लगभग 2,000 निवासियों को अपने घरों से भागना पड़ा और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
उन्होंने जानकारी दी कि, भूकंप में करीब 62 घर, एक स्वास्थ्य क्लिनिक और एक सैन्य कार्यालय नष्ट हो गया।
प्रांतीय सामाजिक विभाग के एक अधिकारी सियारीफुद्दीन एस ने फोन पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि तीन होटल, मालेओ होटल, अनुग्रह होटल और पेंटाई जया होटल के साथ मित्र मनकारा अस्पताल, संसद भवन और गवर्नर कार्यालय के मुख्य भाग क्षतिग्रस्त हो गए।
आपदा एजेंसी और तलाशी एवं बचाव कार्यालय के अनुसार पीड़ितों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने और भूकंप के जोखिमों का आकलन किया जा रहा है।