लातेहार: लातेहार पुलिस ने अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमरेश कुमार यादव और सीपक उरांव (Amresh Kumar Yadav and Seepak Oraon) निवासी सदर थाना क्षेत्र के पथकी गांव के रूप में हुई है।
SP अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बालूमाथ के रेलवे साइडिंग (Railway Siding) पर दहशत फैलाने के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे ये लोग साइडिंग पर
इस सूचना पर बालूमाथ DSP अजीत कुमार (DSP Ajit Kumar) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के क्रम में इन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों रेलवे लाइन निर्माण (Railway Line Construction) कार्य स्थल पर हुई गोलाबारी में उक्त दोनों शामिल थे।
दहशत फैलाने के लिए ये लोग फिर से गोलाबारी (Firing) करने साइडिंग पर पहुंचे थे। SP ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।