रांची: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सोमवार को राज्य के सभी प्रखंडों के LIC और SBI कार्यालय (LIC and SBI Office) के समक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन (Demonstration) किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ (Dr M Tauseef) ने बताया कि एक तरफ देश गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी से बदहाल है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद देश की जनता के सामने सच आ गया
दूसरी तरफ केंद्र सरकार (Central Government) देश की गरीब जनता का पैसा को लूटकर अदानी को दुनिया का अमीर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडा।
हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद देश की जनता के सामने सच आ गया। भाजपा पूंजीपति की साथी है। उन्होंने कहा कि अदानी समूह में LIC के शेयरों के मूल्य में आश्चर्यजनक (Astonishing) रूप से 52000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।