जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव में शादी से इनकार करने पर शादीशुदा युवक ने विवाहिता के गले पर ब्लेड से प्रहार (Married Man Hit The Married Woman) कर जानलेवा हमला किया।
जिसके बाद परिजनों ने मुखिया के सहयोग से उसे तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ शंपा मन्ना घोष ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए MGM अस्पताल रेफर (MGM Hospital Refer) कर दिया। वहीं श्यामसुंदरपुर थाना में इस संबंध में आरोपी प्रदीप टुडू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रदीप के साथ पहले मजदूरी का काम कर चुकी है पीड़िता
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय महिला का विवाह गुड़ाबांधा में हुआ है और उसका एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से वह मायके में रह रही है। कालापाथर निवासी प्रदीप टुडू के साथ पहले पीड़िता मजदूरी का काम कर चुकी है।
इस बीच विवाहिता को पता चला कि युवक शादीशुदा है। प्रदीप उससे शादी करना चाहता था। पीड़िता के पिता ने बताया कि प्रदीप उसकी बेटी (Daughter) को लेकर जंगल में भाग गया था। सूचना मिलने पर जंगल से उन्हें वापस लाया गया।
सोमवार की सुबह प्रदीप फिर से पीड़िता पर शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के इनकार करते ही ब्लेड से गला काटकर फरार हो गया। घटनास्थल पर आरोपी युवक का आधार कार्ड (Aadhar card) गिरा मिला।