जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के इंजीनियर शाकिब जावेद (Engineer Shakib Javed) के घर में काम कर रहे मजदूर की 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत (Labour Death) हो गई। घटना सोमवार के दोपहर की बताई जा रही है।
प्लास्टर का काम कर रहा था मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जंगीपुर निवासी 36 वर्षीय नाजिबुल शेख अपने साथियों के साथ चक्रधरपुर शहर अंतर्गत बांग्लाटाड़ निवासी नगर परिषद कार्यालय (City Council Office) के इंजीनियर शाकिब जावेद के घर में प्लास्टर का काम कर रहा था।
इस दौरान मजदूर नाजिबुल शेख की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। घटना के बाद साथियों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना के पुलिस अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) पहुंचे और अन्य मजदूरों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।