नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) के तहत पूछताछ करेगा।
ED ने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक अनुमति ले ली है और एक टीम पूछताछ करेगी।
ED पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती
ऐसी संभावना है कि ED पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। ED उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत (Bribe) के संबंध में पूछताछ करेगी, जो AAP पार्टी/नेताओं को कथित तौर पर South Group से हवाला चैनलों के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार किया
सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार (Arrest) किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालतों (Rouse Avenue District Courts) ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनकी जमानत याचिका भी अदालत के समक्ष लंबित है जो इस पर 10 मार्च को सुनवाई करेगी।
ED ने मामले में दो Charge sheet, एक मुख्य और एक पूरक चार्जशीट दायर की है और अब तक 11 गिरफ्तारियां की हैं।