चतरा: जिले के अफीम तस्करों (Opium Smugglers) के खिलाफ सदर थाना (Sadar Thana) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
SP राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो 900 किलोग्राम Opium लदा बोलेरो गाड़ी जब्त किया है।
रुपेश यादव गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
SDPO अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि मामले की सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) की टीम ने थाना क्षेत्र के दुम्बी गांव में छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाकर यह कार्रवाई की है।
अभियान के दौरान मौके पर पुलिस को देखकर तस्कर रुपेश यादव गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
छापेमारी टीम में सदर थाना के सशस्त्र बल के जवान से शामिल
मामले में NDPS Act के तहत FIR दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, SI प्रकाश सेठ और सिकंदर सिंकू सहित सदर थाना के सशस्त्र बल के जवान से शामिल थे।