रांची एदलहातू मर्डर : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी हैं मृतक शौर्य के पिता, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एदलहातु (Ranchi Edalhatu Murder) से शुक्रवार को अगवा कर 8 साल के मासूम शौर्य का मर्डर (Shaurya Murder) कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, उसके पिता राजू गोप लालू प्रसाद के करीबी हैं।

राजू गोप लालू की जमानत के लिए उनका बेलर भी रह चुके हैं। उधर, पुलिस शौर्य के अपहरण और हत्या (Kidnapping and Murder) में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है।

बता दें कि शौर्य को एक उजले रंग की कार से अगवा किया गया था। कार में एक पटना से रजिस्टर्ड नंबर (Registered Number) का इस्तेमाल किया गया था। जांच में अपहरण में इस्तेमाल कार का नंबर फर्जी निकला।

रांची एदलहातू मर्डर : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी हैं मृतक शौर्य के पिता, आरोपियों को तलाश रही पुलिस-Ranchi Edalhatu Murder: Shaurya's father is close to RJD chief Lalu Prasad, police searching for the accused

हत्या में नजदीकी के हाथ होने की आशंका

इस हत्याकांड में परिवार के किसी नजदीकी के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। RJD नेत्री अनिता यादव ने बताया कि शौर्य के पिता RJD के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। चारा घोटाले मामले में जब लालू यादव की जमानत की बात सामने आई, तब राजू गोप (Raju Gope) खुद आगे आकर उनके बेलर बने थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिम्स में शव पहुंचते ही महिलाओं ने किया हंगामा

जैसे ही मासूम शौर्य की Dead Body रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, मौके पर मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसी तरह उन्हें संभाला गया। आठ वर्षीय मासूम शौर्य रांची के DAV गांधीनगर में दूसरी कक्षा का छात्र था।

रांची एदलहातू मर्डर : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी हैं मृतक शौर्य के पिता, आरोपियों को तलाश रही पुलिस-Ranchi Edalhatu Murder: Shaurya's father is close to RJD chief Lalu Prasad, police searching for the accused

देर से पुलिस को दी गई बच्चे के गायब होने की सूचना

शौर्य के गायब होने की सूचना रांची पुलिस (Ranchi Police) को शुक्रवार की रात के तकरीबन दस बजे दी गई, जबकि शौर्य को आठ बजे के करीब ही अगवा कर लिया गया था।

शौर्य के गायब होने की सूचना पर परिवार वाले उसे आस-पास ही ढूंढने लगे। उन्हें लगा शायद वह किसी परिचित के घर चल गया हो, लेकिन जब 2 घंटे के बाद भी शौर्य (Shaurya) नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और CCTV की पड़ताल के बाद यह जानकारी मिली कि मासूम को अगवा कर लिया गया है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए SIT गठित

रांची के सीनियर SP किशोर कौशल (SP Kishore Kaushal) ने बताया कि मासूम शौर्य के हत्यारों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया गया है। इसमें टेक्निकल सेल, SSP QRT तो पहले से ही काम कर रही थी, अब एक और टीम बनाई गई है, जिसमें दो DSP, बरियातू थानेदार सहित कई अन्य अफसर शामिल हैं।

Share This Article