रांची: लापुंग इलाके (Lapung) में मंगलवार रात प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में पुलिस के जवान (Police Personnel) ने प्रेमिका के पति लेंडा मुंडा की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि लेंदा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडाईन और उसके प्रेमी पुलिस (Police) के जवान इलियाजर कुजूर (Eleazar Kujur) ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
लेंदा मुंडा की पत्नी कंचन और पुलिस के जवान इलियाजर कुजूर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कंचन मुंडाईन (Kanchan Mundain) ने अपने कथित प्रेमी इलियाजर कुजूर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
ग्रामीणों (Villagers) का आरोप है कि पुलिस आरोपी जवान इलियाजर कुजूर और कंचन मुंडाईन को बचा रही है।