रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक जगह-जगह होलियाना मिजाज (Crazy Mood) के दर्शन होते रहे।
इस बीच मौसम (Season) का मिजाज भी बदलता रहा। सुबह में ठंड का एहसास और बूंदाबांदी भी।
कुछ समय के बाद थोड़ी-थोड़ी धूप खिलती है और इसके बाद फिर ठंडी बयार का समय। रात में भी मौसम ठंडा रहा और सुबह से देर रात तक रांची होली के रंग में रंगती रही।
अपर बाजार में मटका फोड़ होली
Ranchi में रंगोत्सव (Festival of Colors) का जुनून परवान पर दिखा। महात्मा गांधी मार्ग (Mahatma Gandhi Marg) पर हनुमान मंदिर के पास युवाओं ने हर वर्ष की तरह मिट्टी से होली खेली।
काली मंदिर (Kali Mandir) के पास युवाओं की टोली सड़क पर कुर्ताफाड़ होली खेलती नजर आई। इस दौरान युवाओं ने एक-दूसरे का कुर्ता फाड़ कर उसे बीच सड़क (Road) पर टांग दिया और फिर सभी एक रंग में रंग गए।
सभी समुदायों (Communities) के लोगों ने प्रेम से मिलकर होली खेली। अपर बाजार शनि मंदिर के समीप उत्साही युवाओं की टोली (Youth Team) ने मटका फोड़ होली खेली।
तेज पानी की धार का सामना करते हुए 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए मटका को फोड़ा। शाम होते ही रंग-बिरंगे गुलालों से रांची के सभी मोहल्ले खिलखिलाने लगे और रात में धुर्वा के कई इलाकों सहित अन्य जगहों पर भी फगुआ के गीत सुनने को मिले।