नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता (Famous Actor) और फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार को तड़के सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन (Death) हो गया।
Satish Kaushik की जब तबीयत खराब हुई, तब वह Delhi में थे। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) ले जायाा गया।
पुलिस ने बताया कि सतीश कोशिक की मौत की खबर उन्हें अस्पताल (Hospital) के जरिए मिली। सतीश कोशिक के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को संपर्क नहीं किया। पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
सतीश कोशिक को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया
Satish Kaushik की मौत के मामले में Delhi की साउथ वेस्ट पुलिस (South West Police) जांच कर रही है। बिजवासन के फॉर्म हाउस (Farm House) में होली (Holi) खेलने के बाद सतीश कौशिक की रात 11 बजे करीब तबीयत खराब हुई।
ये इस फॉर्म हाउस में कब आए, पूरे दिन क्या किया कोई जानकारी फिलहाल Police के पास नहीं है, क्योंकि पुलिस को कॉल ही नहीं किया गया।
यहां से सबसे पास में अस्पताल Gurugram का फोर्टिस है। सतीश कोशिक को फोर्टिस अस्पताल वे लोग लेकर गए, जो उनके साथ मौजूद थे।
सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दीन दयाल अस्पताल में कराया जाएगा
सतीश कौशिक को Hospital ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। Fortis Hospital में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था। इसलिए फिर अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई।
क्योंकि ये Delhi से गए थे, तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि इनका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा।
पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई
शुरुआती जांच (Initial Inspection) में हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कुछ संदिग्ध नहीं लग रहा है। डेथ ऑफ टाइम, क्या खाया पिया था, मौत की वजह, ये सब Postmortem होने के बाद ही साफ हो पाएगा।
इसलिए इस Stage पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए Police उनसे संपर्क में है।
पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मौत की वजह साफ हो जाएगी।