गोड्डा : गोड्डा के SP नाथू सिंह मीणा (SP Nathu Singh Meena) ने 2 ASI सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen Suspend) कर दिया है। थाने में बैठकर शराब पीने और डांस करने मामले में SP ने यह कार्रवाई की है।
जांच के बाद SP ने तत्काल प्रभाव से पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen Suspend) कर दिया। इनमें दो ASI और तीन सिपाही शामिल हैं।
CM को टैग करते हुए शेयर किया गया था वीडियो क्लिप
जानकारी के अनुसार,जिले के महगामा थाने का एक Video सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं। होली का गाना गाते हुए डांस भी कर रहे हैं।
इस Video Clip को एक व्यक्ति ने अपने Twitter अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उसने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री जी गोड्डा के महागामा थाना के सभी पुलिसकर्मी थाना के बाहर ही बैठकर दारू (Wine) पीकर मस्त हैं और सरेआम हत्या (Murder) हो रही है। महागामा में…जय झारखंड, जय झारखंड।