नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक घुसपैठिए (Intruder) को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार, ये शख्स पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। BSF के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
इस तरह जवानों ने पकड़ा
BSF ने बताया कि बुधवार देर रात को अमृतसर के BOP राजाताल के इलाके में गश्त के दौरान 144 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा (Indian Border) में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को देखा।
उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात BSF के जवानों ने उस पर फायरिंग (Firing) की और बाद में घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया। घुसपैठिए को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई पहचान
BSF के अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स ने बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) के रूप में अपनी पहचान बताई है। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही है, ताकि घुसपैठ (Intrusion) के असली मकसद का पता लगाया जा सके।