मुंबई : महाराष्ट्र में बजट (Budget) का माहौल चल रहा है ऐसे में महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
इनमें महिलाओं (Ladies) को बस किराए में 50% की छूट देने की बात कही गई है। वहीं किसानों की बात की जाए तो किसान सम्मान निधि के तर्ज पर ₹6000 सालाना देने और राज्य में 14 नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोलने की भी घोषणा की गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर 2:00 बजे के बाद बजट पेश किया है।
‘मोदी आवास घरकुल योजना’ का क्रियान्वयन होगा
महाराष्ट्र सरकार के बजट (Budget) में हर व्यक्ति को घर मुहैया करने का एलान किया गया है। इस वर्ष 10 लाख घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल में 10 लाख घरों के लिए ‘मोदी आवास घरकुल योजना’ का क्रियान्वयन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 4 लाख घर (2.5 लाख आवास अनुसूचित जाति-जनजाति, 1.5 लाख अन्य वर्ग) बनेंगे।
रमई आवास (Ramai Awas) के तहत 1.5 लाख घर बनेंगे जिस पर 1800 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सभी को मिल सके अपना घर
सरकार की और से यह भी ऐलान किया गया है कि, मतंग समुदाय के लिए कम से कम 25 हजार घर उपलबध कराए जाएंगे।
शबरी, पारधी, आदिम आवास योजना (Primitive Housing Scheme) के अंतर्गत 1 लाख घर बनाए जाएंगे इसके लिए 1200 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है।
यशवंतराव चव्हाण फ्री कॉलोनी योजना (Free Colony Scheme) के तहत 50,000 घर बनेंगे जिस पर 600 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। ताकि सभी को अपना घर मिल सके सब सुरक्षित रह सके और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता सकें।