बोकारो: होली (Holi) के दौरान पिंड्राजोरा व चास थाना (Pindrajora and Chas Police Station) क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
वहीं घायलों का स्थानीय अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
सड़क दुर्घटना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज
पहली घटना पिंड्राजोरा थाना (Pindrajora Police Station) क्षेत्र के रानीबांध, दुसरी घटना चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा और तीसरी घटना पिंड्राजोरा भागा बाजार के पास हुई।
तीनों ही मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए फर्द बयान के आधार पर सड़क दुर्घटना (Road Accident) का प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर जांच कर रही है।
रानीबांध सड़क हादसे में युवक की मौत
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रानीबांध तालाब के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 17 वर्षीय युवक विकास बाउरी की मौके पर मौत हो गई।
वहीं बाइक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज चल रहा है।
डिवाइडर से टकराई बाइक
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चास के तेलीडीह मोड़ (Telidih) से बहादुरपुर मोड़ की ओर तेज गति से जा रहे थे।
इसी क्रम में जब वे रानीबांध के पास पंहुचे, तो डिवाइडर (Dividers) में टकराकर खेत में जा गिरे। जिसमें कांड्रा निवासी विकास की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत
पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के भांगा बाजार के पास होली के दिन देर शाम बिजली के पोल में बाइक की टक्कर से 17 वर्षीय युवक अनूप सहिश की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सोनाबाद में होली के मौके पर पारिवारिक मित्रों से मिलकर वापस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था।
इस क्रम में थाना क्षेत्र के भांगा बाजार के पास तेज व अनियंत्रित गति से बाइक सहित बिजली के पोल से टकरा गया। जिसमे मौके पर उसकी मौत हो गई।
मृतक मूल रूप से पूर्णिया का रहने वाला है जो पिछले 25 वर्षों से मांगा बाजार में भाड़े के घर में रहता था पुलिस घटना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इधर सरकारी बिजली पोल (Government Power Pole) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। विभागीय उदासीनता की वजह से अब तक क्षेत्र के लोग अंधेरे में हैं।
बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
चास थाना (Chas Thana) क्षेत्र के गुरुद्वारा (Gurudwara) के पास होली के दिन पुरी से आ रही टूरिस्ट बस (Tourist Bus) के चपेट में आने से बाइक सवार युवक कुंदन राय की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चास मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र के मूर्तिटांड़ का रहने वाला है, जो अपने दोस्त विधान शर्मा का बाइक लेकर आगरडीह स्थित अपने ननिहाल जा रहा था।
इस क्रम में जब वह बाइक से जोधाडीह मोड़ (Jodhadih Turn) से गुजर रहा था, तो Tourist Bus के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चास पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।