H3N2 Influenza Virus : H3N2 वायरस से भारत में दो मौत, मचा हड़कंप

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: H3N2 वायरस (H3N2 Virus) अब जानलेवा भी साबित हो रहा है। इस Virus से संक्रमित दो लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आई है।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक मामला हरियाणा (Haryana) का है, जबकि दूसरा केस दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक का है। इस Virus से संक्रमण में बुखार, जुकाम, सर्दी, गले में खराब और आंखों में जलन जैसे लक्षण दिखते हैं।

कई बार तेज बुखार तो दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन गले की समस्या थोड़ा लंबे समय तक बनी रह सकती है। यही नहीं यह संक्रमित व्यक्ति (Infected Person) के संपर्क में आने से दूसरे लोगों को भी प्रभावित कर सकता है।

कर्नाटक (Karnataka) के हासन जिले में 82 वर्षीय बुजुर्ग की इस Virus के चलते मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग की 1 मार्च को मौत (Death) हो गई।

H3N2 Influenza Virus : H3N2 वायरस से भारत में दो मौत, मचा हड़कंप-H3N2 Influenza Virus: Two deaths in India due to H3N2 virus, stir

- Advertisement -
sikkim-ad

H1N1 वायरस के भी 8 मामले मिले

राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग को बुखार, गले में खराब, शरीर में दर्द जैसी समस्याएं थीं। उन्हें बीमारी के बाद हासन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Hassan Institute of Medical Sciences) में 24 फरवरी को Admit कराया गया था, जहां उनकी 1 मार्च को मौत हो गई।

हासन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि H3N2 वायरस से बुजुर्ग की मौत की पुष्टि 6 मार्च को हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Authorities) का कहना है कि फिलहाल प्रशासन की ओर से सर्विलांस (Surveillance) किया जा रहा है कि बुजुर्ग के संपर्क में कौन लोग आए थे। इन लोगों पर नजर रखी जाएगी ताकि यह Virus फैल न सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सूत्रों के मुताबिक देश भर में अब तक H3N2 वायरस के 90 केस पाए गए हैं। इसके अलावा H1N1 वायरस के भी 8 मामले मिले हैं।

H3N2 Influenza Virus : H3N2 वायरस से भारत में दो मौत, मचा हड़कंप-H3N2 Influenza Virus: Two deaths in India due to H3N2 virus, stir

बड़ी संख्या में लोग बुखार का हो रहे हैं शिकार

दरअसल बदलते मौसम के चलते देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग बुखार (Fever) का शिकार हो रहे हैं। इनमें से काफी लोगों के H3N2 Virus से संक्रमित होने की भी आशंका है।

H3N2 Influenza Virus : H3N2 वायरस से भारत में दो मौत, मचा हड़कंप-H3N2 Influenza Virus: Two deaths in India due to H3N2 virus, stir

इस वायरस को हॉन्गकॉन्ग फ्लू (Hong Kong Flu) के नाम से भी जाना जाता है। इस से संक्रमित लोगों में तेज बुखार, खासी, सांस लेने में परेशानी और बेचैनी (Discomfort and Anxiety) जैसे लक्षण पाए जाते हैं। यही नहीं गले में खराश, थकान, शरीर में दर्द और डायरिया (Diarrhea) की समस्या भी पाई जा रही है।

Share This Article