कीव: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के तनावपूर्ण संबंधों के बीच गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन के दस शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले (Missile Attack) किए।
इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हमले में नौ लोगों की मौत हो गई।
तड़के हुए इन हमलों में शहरों की ऊर्जा बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी मीडिया (Ukrainian Media) के अनुसार, देश के कई क्षेत्रों में वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है।
20 से ज्यादा कारों में आग लग गई
दावा किया गया कि रूस ने 81 मिसाइल और 8 ड्रोन दागे। खारकीव (Kharkiv) के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव (Governor Oleh Sinihubov) ने बताया कि शहर पर 15 से ज्यादा मिसाइल दागीं गईं।
हमने अपने लोगों से बंकर में जाने को कहा है। ओेडेसा (Odessa) के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने भी हमले की सूचना देते हुए बताया कि सात से ज्यादा बिजली संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, 20 से ज्यादा कारों में आग लग गई है।