पाकुड़ SP ने चार थाना प्रभारी का किया तबादला, दो लाइन हाजिर

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़ : पाकुड़ SP ने चार थाना प्रभारी का तबादला (Station In Charge Transfer ) कर दिया है, वहीं दो थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि (Sunil Kumar Ravi) को हिरणपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।

लिट्टीपाड़ा के थाना प्रभारी संतोष कुमार को महेशपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। सोशल मीडिया शाखा प्रभारी चन्दन कुमार गुप्ता (Chandan Kumar Gupta) को रद्दीपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

पाकुड़ SP ने इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया

मुफ्फसिल थाना में तैनात अरुणिमा बागे को लिट्टीपाड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ओर रद्दीपुर ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव को पुलिस केंद्र (Police Station) भेज दिया गया है। पाकुड़ SP ने इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया है।

Share This Article