पटना: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले (Land for Job Scam) में फंसे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।
जांच एजेंसियों (Investigative Agencies) की लगातार छापेमारी (Raid) और पूछताछ से परेशान लालू प्रसाद ने भड़कते हुए BJP पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया।
गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा
लालू प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने आपातकाल (Emergency) का काला दौर भी देखा है।
हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है।
क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर BJP हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?
तेजस्वी यादव से भी की पूछताछ
उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी लिखा कि संघ और BJP के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी।
इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि CBI और ED लालू प्रसाद और उनके परिजनों और नजदीकियों के दर्जनों ठिकानों पर दस्तक दी है।
पटना में पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ भी की गई थी। तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की गई।