नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक के निधन (Satish Kaushik Death) से फिल्म इंडस्ट्री एवं उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। वहीं इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ रहा है।
सतीश कौशिक के मौत के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को दिल्ली के उस फार्म हाउस (Farm House) से कुछ दवाएं मिली हैं, जहां मौत से पहले सतीश कौशिक पार्टी में शामिल हुए थे।
दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे अभिनेता सतीश कौशिक के मौत की सही वज़ह जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) का इंतजार कर रहे हैं।
जिला पुलिस की क्राइम टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में उस फार्म हाउस का दौरा किया जहां पार्टी आयोजित की गई थी और वहां से कुछ दवाएं बरामद की हैं।
वांटेड उद्योगपति भी शामिल था पार्टी में
दिल्ली में एक उद्योगपति के फार्म हाउस (Farm House) पर पार्टी का आयोजन किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मेहमानों की सूची खंगाल रही है। इस दौरान यह पता चला है कि पार्टी में एक ऐसा उद्योगपति भी शामिल था जो एक मामले में Wanted है।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बता दें कि, अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, TV और OTT मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ने वाले फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार को दिल्ली में कथित तौर पर तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।
दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम
वह दिल्ली में होली मनाने के लिए आए थे। फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ (‘Mr India’) में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर पर थे तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई।
उन्होंने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। देर रात करीब 1 बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ गया। कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में किया गया था।