नई दिल्ली: IPL के 16वें सीजन का शानदार आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के खिताबी फाइनल (Tournament Title Final) में सबसे ज्यादा बार जगह बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी कैम्प का हिस्सा बनकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक आखिरी बार मैदान पर CSK की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
धोनी को जीत के साथ फेयरवेल देने की कोशिश
इस बीच CSK के पूर्व सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस साल धोनी की विरासत खत्म हो जाएगी।
हेडेन (Hayden) का मानना है कि धोनी इस सीजन आखिरी बार बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिये खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी वजग से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें जीत के साथ फेयरवेल देने की कोशिश करती नजर आएगी।
आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं धोनी
उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी (Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL के पहले सीजन 2008 से ही जुड़े हुए हैं और अपनी कप्तानी में अब तक 4 खिताब दिला चुके हैं।
‘स्टार स्पोर्ट्स’ (‘Star Sports’) से बात करते हुए हेडेन ने कहा, ‘देखिये CSK सफलता के लिए अपने अलग और विशेष तरीके ढूंढने में सफल रही है। उनका दो साल टूर्नामेंट से बाहर रहना दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए IPL जीता जबकि इसकी उम्मीद नहीं थी।
M AC Dhoni का टीम को फिर से मजबूत करने, सुधार करने और इसके बिलकुल अलग ‘लुक’ देने का एक तरीका है, हालांकि टीम का अपने कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा करने का ‘टैग’ लगा हुआ था क्योंकि उसने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा था।’
एमएस धोनी के लिये बेहद खास रहेगा ये साल
हेडन ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह साल MS Dhoni के लिये कुछ खास रहेगा और वे इसका जश्न शानदार तरीके से मनायेंगे।
मुझे लगता है कि यह MS धोनी की विरासत का अंत होगा और वह अपने प्रशंसकों के लिए ‘स्टाइल’ से जाना चाहेंगे और प्रशंसक भी उन्हें ‘स्टाइल’ से समापन करते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी का यह IPL में बतौर खिलाड़ी अंतिम अभियान होगा।
इस पल को कभी बुलाया नहीं जा सकेगा
हेडन ने चेपक स्टेडियम में CSK की वापसी पर कहा, ‘2023 में IPL शुरू होगा और पूरे भारत में COVID-19 के बाद सभी स्टेडियमों में मैच खेले जायेंगे। यह शानदार होगा, समर्थकों की ‘येलो आर्मी’ (पीले रंग की टीशर्ट पहने) चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में दिखेगी।
और उनके कप्तान MS धोनी (Captain MS Dhoni) यकीनन अंतिम बार चेपक स्टेडियम में अपने प्रशंसकों को ‘गुडबाय’ कहेंगे। यह उन क्षणों में से एक होगा जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सोच भी नहीं सकते, वे कितनी संख्या में स्टेडियम में पहुंचेंगे।’
बताते चलें भारतीय टीम (Indian Team) की अगुआई करते हुए धोनी देश को दो विश्व कप दिला चुके हैं। और उन्होंने अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।