बांग्लादेश में छात्र और नागरिकों में झड़प, 200 लोग घायल

News Desk
1 Min Read

ढाका (बांग्लादेश): बांग्लादेश (Bangladesh) में राजशाही शहर (Rajshahi City) के बिनोदपुर गेट क्षेत्र स्थित राजशाही विश्वविद्यालय (Rajshahi University) के विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों (Local Citizens) के बीच शनिवार देर शाम हुई हिंसक झड़प (Violent Clash) में लगभग 200 लोग घायल हो गए।

इस दौरान एक पुलिस पिकेट, मोटरसाइकिलों समेत करीब 30 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना से राजशाही शहर में तनाव है।

बांग्लादेश में छात्र और नागरिकों में झड़प, 200 लोग घायल- Students and civilians clash in Bangladesh, 200 injured

राजशाही विश्वविद्यालय के आसपास बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को तैनात किया गया

तनाव के मद्देनजर राजशाही विश्वविद्यालय (Rajshahi University) के आसपास बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को तैनात किया गया है।

बांग्लादेश में छात्र और नागरिकों में झड़प, 200 लोग घायल- Students and civilians clash in Bangladesh, 200 injured

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा रविवार और सोमवार को होने वाली परीक्षाएं और University की कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रो. अशबुल हक का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article