झारखंड : प्रेमिका को डेट पर बुलाकर नहीं पहुंचा प्रेमी, फिर जो प्रेमिका ने सड़क पर किया, पुलिस के छूटे पसीने

News Desk
2 Min Read

चाईबासा: झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर (Chakradharpur) में अपने प्रेमी (Lover) की बेवफाई से आहत एक युवती शनिवार को ओवरब्रिज (Overbridge) पर धरना देकर बैठ गई।

युवती इस जिद पर अड़ गई कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आता, वह यहां से टस से मस नहीं होगी। युवती को समझाने में स्थानीय लोगों (Local People) से लेकर पुलिस तक के पसीने छूट गए। बड़ी मशक्कत के बाद युवती को समझाकर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी है।

झारखंड : प्रेमिका को डेट पर बुलाकर नहीं पहुंचा प्रेमी, फिर जो प्रेमिका ने सड़क पर किया, पुलिस के छूटे पसीने- Jharkhand: The lover did not reach after calling the girlfriend on a date, then what the girlfriend did on the road, the police lost their sweat

पुलिस अफसरों ने युवती को समझाने का प्रयास किया

युवती चाईबासा (Chaibasa) की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि चक्रधरपुर के टोकला थाना (Tokla Police Station) क्षेत्र में रहने वाले उसके प्रेमी ने आज पवन चौक पर मिलने बुलाया था।

वह तय वक्त पर पहुंच गई, लेकिन उसका Lover नहीं आया। उसका फोन भी Out of Reach बताता रहा। दो घटे तक इंतजार के बाद भी जब उसका प्रेमी से संपर्क नहीं हुआ तो वह पवन चौक स्थित ओवरब्रिज (Overbridge) पर आकर बैठ गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसपर कई लोग वहां जुट आए। उन्होंने हादसे या अनहोनी की आशंका को देखते हुए युवती को समझाकर वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन उसने जिद ठान ली कि जब तक उसका प्रेमी यहां नहीं आता वह यहां से नहीं हटेगी। पुलिस अफसरों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी।

झारखंड : प्रेमिका को डेट पर बुलाकर नहीं पहुंचा प्रेमी, फिर जो प्रेमिका ने सड़क पर किया, पुलिस के छूटे पसीने- Jharkhand: The lover did not reach after calling the girlfriend on a date, then what the girlfriend did on the road, the police lost their sweat

पुलिस युवक को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी

ऐसे में वहां दो पुलिसकर्मियों (Policemen) को तैनात कर दिया गया, ताकि परेशान लड़की कोई गलत कदम न उठा ले। हालांकि कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर उठाया और थाने लेकर पहुंची।

हालांकि लड़की ने Lover के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। पुलिस युवक को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है।

Share This Article