रांची टाटीसिल्वे में कल्लू यादव हत्याकांड से उठा पर्दा, शूटर गिरफ्तार

उसने पुलिस को बताया कि कल्लू के परिवार के नजदीक और उसके गांव के ही रहनेवाले युवक ने कल्लू की हत्या की सुपारी दी थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में तीन मार्च को हुई कल्लू यादव उर्फ अनिल यादव की हत्या (Kallu Yadav Murder Case) का साजिशकर्ता युवक और हत्या में शामिल शूटर को रांची पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सूत्रों के अनुसार, शूटर का नाम अभिषेक उर्फ छोटू पासवान (Chhotu Paswan) है। छोटू ने पूछताछ के दौरान कल्लू यादव की हत्या करने की बात स्वीकारी की है।

साजिशकर्ता और कल्लू में होती रहती थी तनातनी

उसने पुलिस को बताया कि कल्लू के परिवार के नजदीक और उसके गांव के ही रहनेवाले युवक ने कल्लू की हत्या की सुपारी दी थी। कल्लू के परिवार से उस युवक की अदावत भी पुरानी है।

टाटीसिलवे और महिलौंग क्षेत्र में कल्लू और साजिशकर्ता (Kallu and Conspirator) में हमेशा जमीन और अन्य मामलों को लेकर तनातनी होती रहती थी। इस कारण युवक कल्लू को रास्ते से हटाकर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था।

Share This Article