दुमका : 35 साल के एक युवक कृष्णा ठाकुर (Krishna Thakur) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। शनिवार को वह लापता (Missing) हुआ था और रविवार को उसकी डेड बॉडी (Dead body) दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलाचातर गांव के पास झाड़ियों में मिली।
पुलिस का कहना है कि शव देखने से पहली नजर में ऐसा लग रहा है जैसे कि उसकी हत्या (Murder) पत्थर से कूच कर की गई है। कृष्णा गीतों का एल्बम बनाने और ठेकेदारी का काम करता था।
शव के पास पड़ी मिली मृतक की बाइक
जानकारी के अनुसार, शनिवार को वह पूजा करने चुटोनाथ महादेव (Chutonath Mahadev) के यहां गया था और वहां से वापस घर नहीं आया। घरवालों ने काफी खोजबीन की तो रविवार की सुबह पता चला कि उसका शव पड़ा हुआ है।
शव अर्द्धनग्न अवस्था पाया गया है। जहां शव मिला है, वहीं पास में उसकी बाइक भी है। परिजनों का कहना है कि जिसने बेरहमी से कृष्णा की हत्या की है, उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।