रांची के सिकिदिरी नहर में डूबने से छात्रा की मौत

किसी तरह से सिमरन बच गयी लेकिन मुस्कान गहरे पानी में चली गयी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के सिकिदिरी नहर में डूबने से ईद स्कूल की छठी क्लास की छात्रा मुस्कान कुमारी (13) की मौत (Student Muskan Kumari) हो गई।

हरातु गांव निवासी सूरज रजवार के बेटी मुस्कान कुमारी और सिमरन कुमारी रविवार को नहर में नहाने गई थी।

मुस्कान गहरे पानी में चली गयी

इसी दौरान दोनों बहन नहर में डूब गयी। किसी तरह से सिमरन (Simran) बच गयी लेकिन मुस्कान गहरे पानी में चली गयी।

आनन-फानन में स्थानीय लोग मुस्कान को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article