रांची: राजधानी रांची में रविवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) देखने को मिला। डोरंडा थाना क्षेत्र के लोअर हिनू लोहरा कोचा का एक युवक पत्नी से झगड़ा (Fight With Wife) होने के कारण पानी टंकी पर चढ़ गया।
पानी टंकी पर चढ़कर चिल्लाने लगा, कूद जाऊंगा
जानकारी के अनुसार, 35 साल के पंकज लोहरा (Pankaj Lohra) की पत्नी झगड़ा कर कुछ माह पहले मायके चली गई। लंबे समय तक पत्नी के न लौटने के कारण पंकज ने तनाव में ऐसा कदम उठाया।
पानी टंकी पर चढ़कर चिल्लाने लगा, कूद जाऊंगा। यह ड्रामा देखकर लोगों का मजमा लग गया। पुलिस (Police) को को सूचना दी गई। पुलिस को नहीं सूझ रहा था कि आखिर वह पंकज को टंकी से कैसे उतारे।
इस तरह खत्म हुआ ड्रामा, पंकज की बची जान
ड्रामेबाजी (Dramatic) के बीच पंकज का भांजा जावेद अख्तर अपने दोस्त राजा आलम के साथ वहां पहुंचा। जावेद और राजा आलम बिजली की रफ्तार से टंकी पर चढ़े।
ऊपर चढ़ते ही जावेद और राजा पर मधुमक्खियों (Bees) ने हमला कर दिया। इसके बावजूद दोनों ने हिम्मत नहीं हारी। अपनी जान जोखिम में डालकर पंकज लोहरा को सुरक्षित नीचे उतार लिया।