नई दिल्ली : सरकार प्रतिवर्ष जनता के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर सामने आती है ,ताकि राज्य का विकास हो सके जनता का विकास हो सके और सभी एक स्तर पर पहुंच सके इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत गढ़ाकोटा में कन्यादान योजना (Kanyadaan Yojana) के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Group Marriage Ceremony) का आयोजन किया था।
जिसमें 1866 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की, सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि बाल आशीर्वाद योजना (Ashirwad Scheme) के तहत COVID-19 के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए ₹4000 की पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा।
एक लाख से अधिक लोग हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) की पहल पर गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना (CM Kanya Marriage-Nikah Scheme) के तहत आज हुए 1,866 गरीब कन्याओं के विवाह को सामाजिक समरसता का महायज्ञ बताया।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं, बल्कि समाज सेवक और विकास पुरूष भी हैं।
उन्होंने 21,000 कन्याओं का विवाह कराकर समाज सेवा (Social Service) का जो इतिहास बनाया वह अनुकरणीय है।
जिस पर हम सभी को गर्व है। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह समारोह को सामाजिक सेवा का महाकुंभ भी बताया। जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।
महिला कल्याण की सबसे बड़ी योजना लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार (केन्द्र और राज्य सरकार) का लक्ष्य है कि सभी बेटियां सुखी रहें। कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर परेशान नहीं हो. यही सरकार का भी संकल्प भी है।
मध्यप्रदेश सरकार (MP Govt.) ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह के लिए योजना लागू की है। अब महिलाओें के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की गई है।
जिससे पात्र सभी महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना को महिला कल्याण (Women Welfare) की सबसे बड़ी योजना बताया।
लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं होगी, गांव, शहर के वार्डों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जाएंगे।
सभी बेटियों को मिलेगा सामान दर्जा
मुख्यमंत्री ने विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में शामिल हुए सभी 9 दंपतियों को उनके सुखी सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों ने 9 दंपतियों कोआशीर्वाद दिया तथा प्रतीकात्मक स्वरूप से कुछ दंपति को उपहार सामग्री भेंट की कार्यक्रम में समारोह आयोजक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सांसद BD शर्मा राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी (People’s Representative Administrative Officer) कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे हालांकि इसे मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में नई पहल के रूप में बताया जा रहा है जिससे समाज में सभी को एक दर्जा दिए जाने की बात भी कही गई है।
साथ ही जिसके माता-पिता विवाह कराने के लिए सामर्थ्य ना हो उनका सरकार मदद करेगी।