रांची: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के आरोपित पूर्व CM मधु कोड़ा (Madhu Koda), उनके सहयोगी विनोद सिन्हा, मनोज पुनमिया (Manoj Poonmia), अनिल आदिनाथ बस्तावड़े सहित अन्य आरोपित सोमवार को ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में सशरीर उपस्थित हुए।
सोमवार को ED की ओर से कोर्ट में गवाह प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन किसी वजह से ED का गवाह उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद Court ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 31 मार्च निर्धारित की।
मामले की जांच CBI और ED ने की
उल्लेखनीय है कि मधु कोड़ा जब CM थे तब उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों और उनके सहयोगियों पर करोड़ों रुपये की अवैध कमायी करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच CBI और ED ने की।