रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण का आगाज सोमवार को विपक्षी MLAs के हंगामे के साथ हुआ।
नियोजन नीति (Employment Policy) कब तक लागू होगी, बनाने का आधार क्या है, जैसे प्रश्नों के साथ विपक्ष के MLAs ने वेल तक पहुंच कर हंगामा किया।
वहीं JMM MLA लोबिन हेंब्रम ने कहा कि नियोजन नीति को पहले सदन में लाना था पर सरकार ने Cabinet में लाया।
BJP के MLAs ने ठगने का आरोप लगाते हुए CM से इस्तीफे की मांग की
सदन के बाहर सीढ़ियों पर बैठे BJP के विधायकों ने हंगामा किया, जहां नियोजन नीति पर BJP के विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि Employment Policy में 60-40 नाय चलतो।
BJP के MLAs ने ठगने का आरोप लगाते हुए CM से इस्तीफे की मांग की। BJP MLA ढुल्लू महतो ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है।
युवा को ठगने वाली सरकार को इस्तीफा देना चाहिए: नीरा यादव
MLA नीरा यादव (Neera Yadav) ने कहा कि युवा-युवतियों को ठगने वाली सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। CM को Employment Policy पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और सदन में इस पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।
लेकिन जो सरकार का रुख है उससे साफ लगता है कि यह सरकार युवाओं के हितों के लिए काम करना नहीं चाहती है।
यह सरकार लोगों को नौकरी देना ही नहीं चाहती : नारायण
BJP विधायक बिरंची नारायण (Biranchi Narayan) ने कहा कि यह सरकार लोगों को नौकरी देना ही नहीं चाहती है। तीन वर्ष से अधिक समय हो चुका है लेकिन सरकार जो वादा करके आई थी उसे पूरा करने में पूरी तरह से फेल रही है।
Jharkhand के पांच लाख युवाओं ने Twitter अभियान के जरिए सरकार के Employment Policy पर अपना विरोध जताया है।
उससे साबित होता है कि CM ने सदन और सदन के बाहर जिस तरह से यह कहा था कि 1932 लागू करेंगे और फिर कहते हैं युवाओं की भावना के अनुरूप नियोजन नीति लाएंगे, लेकिन Bogus तरीके से 75 प्रतिशत युवाओं के द्वारा Feedback दिए जाने की बात कह कर चुपचाप तरीके से नियोजन नीति में संशोधन कर दिया, उससे झारखंड के छात्र नाराज हैं।
नियोजन नीति स्पष्ट नहीं होने से आज युवा एक बार फिर सड़कों पर: विनोद सिंह
माले MLA विनोद सिंह ने भी सरकार की Criticism करते हुए कहा कि नियोजन नीति स्पष्ट नहीं होने से आज युवा एक बार फिर सड़कों पर है और अपने गुस्से का इजहार Social Media के जरिए कर रहे हैं।
ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्थिति स्पष्ट करें और Youths को नौकरी देने का काम करें।
सत्तारूढ़ दल के विधायक और मंत्री सरकार के बचाव में उतरे
विपक्ष के हमले को देखते हुए सत्तारूढ़ दल के MLA और मंत्री सरकार के बचाव में उतरे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने BJP पर पलटवार करते हुए कहा कि जानबूझकर Dispute पैदा करना चाहते हैं।
यदि हिम्मत है तो 1932 खतियान आधारित स्थानीयता का वह समर्थन खुलकर करे। मगर वह ऐसा नहीं करना चाहते है।
उन्होंने Government के द्वारा लिए गए निर्णय को सही बताते हुए कहा कि सरकार सदन में चर्चा से भागना नहीं चाहती है मगर विपक्ष बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है।
युवा विपक्ष के साजिश का शिकार ना हों: मिथिलेश ठाकुर
पेयजल मंत्री Mithilesh Thakur ने कहा कि युवा Opposition के साजिश का शिकार ना हों। सरकार ने जो फैसले लिए हैं वह आने वाले समय में Jharkhand के युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा।
Twitter आंदोलन को मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने विपक्ष प्रायोजित (Opposition Sponsored) बताते हुए कहा कि इसमें BJP सुनियोजित रूप से भूमिका निभा रही है जिसका खुलासा हो चुका है।
सदन में नियोजन नीति (Employment Policy) को लेकर सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है, मगर विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं होता है।