लातेहार में हथियार के साथ PLFI का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

लातेहार: पुलिस ने छापामारी (Raid) कर मनिका थाना (Manika Police Station) क्षेत्र के डोकी गांव के निकट जंगल से PLFI के सब जोनल कमांडर (Sub Zonal Commander) राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के पास से 2 देसी राइफल, 6 जिंदा गोली के साथ कई नक्सली पर्चा भी बरामद किया है। राजेंद्र यादव पलामू (Palamu) जिले के पाकी का रहने वाला है।

2 देशी राइफल और 6 जिंदा गोली भी बरामद

लातेहार SP (Latehar SP) अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता (Press Conference) कर बताया कि पुलिस को सूचना थी कि PLFI का सब जोनल कमांडर राजेंद्र यादव इन दिनों लातेहार जिले में अपने संगठन को खड़ा कर लोगों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहा है।

लातेहार में हथियार के साथ PLFI का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार PLFI sub-zonal commander arrested with weapons in Latehar

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र यादव कुछ लोगों के साथ मनिका थाना क्षेत्र के डोकी जंगल (Doki Jungle) के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए रूका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना के बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापामारी की।

राजेंद्र यादव के गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पुलिस जल्द ही करगी गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे, परंतु उनमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेंद्र यादव है।

इस दौरान छापामारी कर पुलिस ने दो देशी राइफल और छह जिंदा गोली भी बरामद की।

SP ने बताया कि गत दिनों मनिका थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में उग्रवादियों (Extremists) द्वारा जो आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था उसमें राजेंद्र यादव और उसका दस्ता भी शामिल था।

SP ने कहा कि राजेंद्र यादव के गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

TAGGED:
Share This Article