रांची: रांची (Ranchi) के कोकर से गिरिडीह (Kokar to Giridih) की एक युवती को अगवा करने के मामले में रांची के सदर थाने (Sadar Police Station) में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की मां ने साहेब खान और तौहिद खान (Tauhid Khan) को आरोपी बनाया है।
युवती को कोर्ट में बयान देने से रोका जा रहा
पुलिस को युवती की मां ने बताया कि आरोपियों (Accused) ने फरवरी में कोकर सब स्टेशन के पास से बेटी को अगवा कर लिया। उनकी बेटी ने 2021 में आरोपियों के खिलाफ एक मामले में गिरिडीह (Giridih) में केस दर्ज कराया था।
इसमें दोनों की गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन उन्होंने Court से जमानत ले ली। इसके बाद उसकी पुत्री को अगवा कर Kolkata लेकर चले गए। उसे कोर्ट में बयान देने के लिए आने नहीं दिया जा रहा है।