रांची: झारखंड (Jharkhand) के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) मंगलवार को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से Regular Checkup के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। उनके पुत्र राजू और हेल्थ टीम भी साथ है।
राजू ने बताया कि मंत्रीजी चेन्नई की मेडिकल टीम के लगातार संपर्क में रहते हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर निर्धारित Guideline का पालन करते हैं और समय-समय पर चेन्नई जाकर भी Check Up कराते हैं। इसी उद्देश्य से आज वहां जाना हो रहा है।
पेट में दर्द की शिकायत पर ले जाया गया पारस अस्पताल
जानकारी के अनुसार, इसके पहले मंत्री बजट सत्र (Budget Session) में शामिल होने विधानसभा गए थे। अचानक पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें धुर्वा स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया।
वहां Doctors की टीम ने जरूरी जांच की और कई सुझाव दिए। CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद इलाज के लिए अपोलो चेन्नई ले जाना तय हुआ।
बता दें कि कोरोना काल में अपोलो Chennai में ही उनका लंग ट्रांसप्लांट (Lung Transplant) हुआ था। इसके बाद से समय-समय पर वहां हेल्थ चेकअप के लिए जाना पड़ता है।