देवघर : सेंट्रल जेल में हत्यारोपित विचाराधीन बंदी को बिरयानी व कंडोम पहुंचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद से जेल प्रशासन के होश उड़ गए हैं।
मामला सामने आने के बाद सुबह जेल अधीक्षक परमेश्वर मुंडा, विशेष शाखा के अधिकारी ने जेल का निरीक्षण किया।
इस दौरान जेल अधीक्षक ने बारी-बारी से जेल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की।
साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए सुरक्षा कर्मियों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब मांगा है।
क्या कहते हैं सुरक्षा कर्मी
सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि मुलाकाती झोला में कुछ खाने-पीने का सामान लेकर आए थे।
इसमें खाने के ज्यादातर सूखा सामान थे। वहीं कुछ सामान पैकेट बंद था।
जिसे खोल कर नहीं देखा गया। वहीं झोला के अंदर हाथ डालने पर कुछ छोटे पैकेट में सामान होने का अहसास भी हुआ।
उस पैकेट में कंडोम था या नहीं, इस बारे में भी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया।
मुलाकाती को मुख्य गेट से लौटा दिया गया था।
वहीं सुरक्षा गार्ड ने ना तो उस सामान को जब्त किया और ना ही खाना लाने वाले व्यक्ति से ही पूछताछ की।
अब शोकॉज के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मामले को लेकर दुमका जेल अधीक्षक के देवघर जेल पहुंचने की बात कही जा रही है लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है।
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
इस संबंध में सेंट्रल जेल देवघर के अधीक्षक परमेश्वर मुंडा का कहना है किजांच के दौरान मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड से बिरयानी व कंडोम के संबंध में पूछताछ की गई।
झोला में सूखा खाने का सामने होने की बात सामने आ रही है।
कंडोम व बिरयानी के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। किसी भी तरह का सामान जब्त नहीं किया गया है।
सुरक्षा गार्ड से पूछे गए स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया गया है।
जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को गंभीरता से लेकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।