गोड्डा: पथरगामा थाना (Pathargama Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तेलनी गांव (Telni Village) में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर ग्रामीणों में मारपीट हो गई।
जिससे एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिला (Wounded Woman) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रशासन में है विवादित जमीन का यह मामला
घायल महिला (Wounded Woman) के परिजनों ने बताया की उनकी जमीन पर पहले से Dispute चल रहा था। जो मामला पुलिस प्रशासन (Police Administration) में है।
मंगलवार को गांव के ही वह लोग जिनसे Dispute चल रहा था, जमीन पर तरी देकर जबरन पूजा-पाठ करने लगे। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। घायल महिला का नाम बुलबुल देवी पति स्व अजय गंदर्भ है।
उनकी बेटी और गोतनी के साथ भी मारपीट की गई है। अस्पलात (Hospital) में पुलिस ने घायल महिला का बयान लिया।