लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना (Senha Police Station) क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक शाहिद अंसारी सेरेंगहातु तोड़ार गांव निवासी सरफुल अंसारी (Sarful Ansari) का बेटा था।
बताया जाता है कि शाहिद मानसिक रूप से बीमार था और पिछले तीन-चार दिनों से तनाव (Stress) में था। वह घर में भी किसी से बातचीत नहीं कर रहा था।
परिजनों का कहना युवक कभी ऐसा नहीं कर सकता
परिजनों एवं स्थानीय लोगों (Local People) का कहना है कि युवक आत्महत्या (Suicide) जैसा कदम उठा लेगा यह हमने कभी नहीं सोचा था। घरवालों को काफी देर बाद घटना की जानकारी हुई।
जिसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना (Senha Police Station) पुलिस को दी गई। सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान (Dhananjay Kumar Paswan) के निर्देश पर टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।
शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने इसे मानसिक तनाव (Mental Stress) को कारण बताया है। हालांकि पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।