रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के तीसरे दिन बुधवार को विपक्ष (Opposition) के हंगामे के बीच अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) ने आम्रपाली खदान से ओवरलोडिंग के माध्यम से कोयला चोरी का मामला उठाया।
मामले की जांच कराने की मांग की
उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर, 2021 को खान निदेशक के आदेश से आम्रपाली खदान (Amrapali Mines) से शिवपुरी रेल साइडिंग (Shivpuri Rail Siding) तक कोयला परिवहन (Coal Transport) में अनियमितता की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया था।
समिति ने जांच में कहा था कि सात दिनों के भीतर इस पर रोक लग जायेगी, लेकिन साल भर बाद भी Overloading व कोयले की चोरी जारी है। उन्होंने पूरे मामले की जांच विधानसभा की कमेटी से कराने की मांग की।
ओवरलोडिंग और कोयले की चोरी के खिलाफ कार्रवाई हुई: सोरेन
जवाब में परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि ओवरलोडिंग और कोयले (Coal) की चोरी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। Overloading रोकने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन और खान विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहा है।
मंत्री के जवाब पर विधायक पूरक प्रश्न पूछते कि इससे पहले ही स्पीकर ने इस प्रश्न को अगले दिन के लिए पुट कर दिया।