नई दिल्ली/पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और अन्य 14 के खिलाफ CBI ने “नौकरी के बदले जमीन” मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
इस मामले में आज लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के परिवार की दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेशी है।
मीसा भारती पेशी के लिए कोर्ट पहुंची
लालू यादव, रावड़ी देवी (Rabdi Devi) और मीसा भारती पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गई हैं। लालू Wheel Chair पर CBI कोर्ट पहुंचे हैं।
यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में Railway में कथित तौर पर Job पाने से संबंधित है। यह मामला तब का है, जब Lalu Prasad 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।
CBI ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि
CBI ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि भर्ती के लिए Indian Railway के निर्धारित मानदंडों (Prescribed Norms) और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित Appointments की गईं।
इसमें आरोप लगाया गया है कि बदले में Candidates ने सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से RJD प्रमुख प्रसाद, तत्कालीन रेल मंत्री के परिवार के सदस्यों को प्रचलित बाजार दरों के पांचवें हिस्से तक अत्यधिक रियायती दरों (Highly Discounted Rates) पर जमीन बेच दी।
आरोपियों को विशेष अदालत ने 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार को तीसरी बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की पूछताछ में शामिल नहीं हुए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर यादव को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का Notice दिया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी मंगलवार को तीसरे Notice पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। CBI ने हाल में यादव के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख Lalu Prasad और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) से क्रमश: Delhi और Patna में पूछताछ की थी।
CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद यादव, Rabri Devi और अन्य 14 के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने और Prevention of Corruption Act के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है और सभी आरोपियों (Accused) को विशेष अदालत ने 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।