बोकारो : बोकारो (Bokaro) में तलवाडिया रेल लाइन (Talwadia Rail Line) के दोहरीकरण के लिए धनगढ़ी गांव में बहुत पहले अतिक्रमण (Encroachment) हटाया गया था। तब से मलबा वही पड़ा था।
बुधवार को सुबह में जब उस मलबे को हटाने के लिए रेलवे, जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो स्थानीय ग्रामीणों ने पहले इसका जमकर विरोध किया और बाद में टीम पर हमला बोल दिया।
पत्थरबाजी (Stone Pelting) भी की। हमले में DSP, थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के हमले में हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार, सिटी DSP कुलदीप कुमार समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
DC कुलदीप चौधरी, SP चंदन कुमार झा, मुख्यालय DSP मुकेश कुमार, सिटी DSP कुलदीप कुमार के अलावे आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स, DTO संजीव कुमार, बोकारो के लगभग सभी थाने के इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।